Oversimplification in hindi

आज हम oversimplification के बारे में बात करने जा रहे हैं । ये oversimplification हम सबकी एक हेबिट हैं क्योंकि आजकल हम सब किसी न किसी चीज को oversimplify कर देते हैं । Oversimplificate की गई बात झूठ नहीं होती मगर हम उसे पूरा सच भी नहीं कह सकते । वो आधा अधूरा सच होता है । जो असल सच्चाई से काफी दूर होता है । ज्यादातर ये oversimplification इंसानों के लिए ही किया जाता है । जैसे कि लोग न अच्छे है और ना ही बुरे है , वो weird है । इस बात को समझने के लिए :- click here. क्योंकि इसी उदाहरण का उपयोग करके हम इस कॉन्सेप्ट को समझने वाले है । जब भी हम कहते हैं कि ये इंसान अच्छा है या ये इंसान बुरा ( खराब ) है , तो क्या ये झूठ हैं ? नहीं , ये तो हमारे द्वारा महसूस किया गया सच होता है । मगर क्या ये पूरा सच होता हैं ? नहीं , ये पूरा सच नहीं है । क्योंकि वो अच्छा है या बुरा उसका आधार ह...