mk 3

Weirdness of people || इंसानों की विचित्रता ( insano ki vichitrata )

 Weirdness of people || इंसानों की विचित्रता ( insano ki vichitrata ) 



               आज हम इस planet के सबसे ज्यादा evoluate animal के बारे में बात करने जा रहे हैं । आज हम इंसानों की बात करने जा रहे हैं ।

            

              [ और अब आप कहेंगे कि अबतक क्या हम बकरियों के बारे में बात कर रहे थे । मगर अब तक हमने इंसानों के बारे में इस तरह से बात नहीं की जो आज करने जा रहे हैं । ]


          आप आर्टिकल का Title पढ़ कर ही यहां आए होंगे । तो बॉस , कभी कभी आपने अपने आसपास के लोगों से ये तो जरूर सुना होगा ही की  , " ये X बहुत अच्छा है ।" या " ये Y बहुत बुरा है ।" ये X और Y कोई भी इंसान हो सकता है ।


           जैसे ये लोग आपके साथ इन व्यक्तियों की बात करते है वैसे ही ये लोग दूसरो के साथ आपकी बात करते होंगे ।


      अब आज मे आपको एक नया कॉन्सेप्ट देता हुं । 


           ज्यादातर लोग यहीं समजते है कि इंसान या तो अच्छा हो सकता है या बुरा ( खराब ) हो सकता है । 


         में कहता हूं नहीं ना ही लोग अच्छे होते हैं और ना ही वो बुरे ( खराब ) होते है । लोग विचित्र है यानी कि people are weird.


         जब ये कॉन्सेप्ट आप याद रखेंगे तो आप जब भी किसी के साथ बात चीत करेंगे और उस बातचीत में जब भी किसी को अच्छा या बुरा कहा जाएगा  तब आपको ये याद आएगा कि ये जिस आदमी की बात कर रहा है वो इसकी नजर में अच्छा या ख़राब ( बुरा ) है , मगर वो अच्छा भी हो सकता है । 


          जब आप इस तरह से सोचते है तब आप उस इंसान को इंसान होने का दर्जा  देते है । इंसान इस planet का सबसे weird जानवर है ।


     

          ये people are weird वाला कॉन्सेप्ट the rudest book ever में से लिया गया है । अगर आप इस बुक का रिव्यू पढ़ना चाहते है तो :- click here.



      अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहें और हमेशा याद रखें ,


       " YOU ARE AWESOME. "

     कोई भी problem से परेशान हो instagram पे DM करो , हम उसपे बात करेंगे । 

Instagram:- click here.

Twitter :- cilck here.



Comments