mk 3

जिंदगी का ये फेज सबके जीवन में आता है ।( Zindagi ka ye phase sabke jivan mein aata hai )

       


       आज हम एक ऐसे फेज के बारे में बात करने जा रहे हैं जो सबकी जिंदगी में आता है । और ये ऐसा फेज होता है जो इंसान को उठा भी सकता है और उसे गिरा भी सकता है।


  ✓ जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण फेज क्यों ?(  Jindagi  ka sabse important phase kyo ? )


            ये जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण फेज इस लिए है क्यों की इस फेज से अगर हम निकल गए और आप successful होगे तो आप हमेशा इस phase के बारे में बात करेंगे । 


            मगर आप successful नहीं होंगे तो हमेशा के लिए इस phase में फस जाएंगे। 


            ये phase आपकी जिंदगी को इतना महत्व देगा जिसको आप बहार ढूंढते है ।


✓ ये फेज क्या है  ? ( Ye phase kya hai )


               आज हम जिस फेज के बारे में बात करने जा रहे हैं उसमें हम बहुत ही नेगेटिव होते है ।


           इस फेज के दरमियान हम सिर्फ हर एक चीज़ को नेगेटिव लेते है ।


            इस समय दरमियान हम सिर्फ एक ही चीज के बारे में सोचते है की इस दुनिया में किसी भी चीज का कोई मतलब नहीं है। 


           यहां पर किसी भी चीज का कोई बेज नहीं है । इस दुनिया का हर  सिद्धांत  बेजलेस है। जिसे शुन्यवाद ( Nihlism ) भी कहते है ।


           हम सिर्फ यहीं सोचते है की हमारा इस दुनिया में कोई महत्व नहीं है । हम कुछ भी करेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा । 


            इसी प्रकार के विचारों से इस फेज के दरमियान हम घिरे रहते है ।



✓ इस फेज से हम कैसे बहार निकले ? ( Iss phase se hum kaise bahar nikale ? )


- इस फेज में हम तब फंसते है जब हम जो कुछ सोचते हैं वो हमारे साथ नहीं होता ।


- निष्फलता के कारण ही हम इस फेज में फंसते है ऐसा नहीं है, कुछ ज्यादा विचारकों को पढ़ने के कारण भी हम इसमें फस सकते है ।


- आप हमेशा अपने काम पे ध्यान बनाए रखें और अपनी फैमिली को संभालते रहिए क्योंकि ये दोनों फैक्टर है जो हमें इस phase में डालने के सबसे बड़े कारक है। 


- अपने विचारो का विश्लेषण कीजिए और अपने नेगेटिव विचारों को ज्यादा महत्व न दे । 


- अपने जीवन के हर पहलू का बेलेंस कीजिए क्योंकि अगर पहलुओं के बीच का imbalance भी हमें इस phase में खींचने का कारक बनता है।


- जीवन में एक hobby अपनाएं ।


- अपने साथ घट रही नेगेटिव घटनाओं को ज्यादा महत्व न दे  और हमेशा आत्मविश्लेषण करते रहें । ताकि आप अपनी गलतियों को समझ सके और उसे सुधार सके ।



और हमेशा याद रखें , 


                   " YOU ARE AWESOME."

Comments