mk 3

Whataboutism in Hindi

   

  आज हम एक ऐसी डिबेट टेक्नीक के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आज हमारी टीवी डिबेट्स से लेकर किसी creator के social media के कमेंट सेक्शन तक सब जगह चल रही है । इस टेक्नीक का नाम है Whataboutism.


✓Whataboutism क्या है ? ( Whataboutism kya hai ? ) 

          Whataboutism को whataboutery भी कहा जाता है । ये एक सिम्पल डिबेट टेक्नीक है। इसको एक example के साथ समझते हैं ।

         एक आदमी है A वो B के साथ X topic पर बात कर रहा है और तभी A को चुप कराने के लिए B कहता है कि but what aboute Y ? या फिर तुम जो कह रहे हो वो तो सही है मगर इस Y का क्या ?

      आज ये टेक्नीक इतनी famous हो चुकी है कि अगर आप ध्यान से टीवी डिबेट्स को देखेंगे तो आपको whataboutism के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा ।

✓ History of whataboutism ( whataboutism का इतिहास ) 

       अब हम बात करते है ये whataboutism की शुरुआत कैसे हुई ? 

       तो जब रशिया सोवियत यूनियन हुआ करता था तब कि य बात है । Cold war के दरमियान सोवियत यूनियन ने अपने लोगों पर कुछ पाबंदी लगाई थी तब लोगों ने इसका विरोध किया तो सरकार ने कहा what about America ?? 

       यहीं से शुरू हुआ ये whataboutism culture आज हर जगह मौजूद है । 

✓ Effects of whataboutism ( whataboutism का असर ) :- 

      Whataboutism के कारण दो चीजें हुई ।

- अब कोई भूल करता है तो वो sorry बोलने की बजाए whataboutism का सहारा लेता है । और जो बात एक छोटे से sorry से ख़तम हो सकती थी वो बात बहुत आगे बढ़ जाती हैं । 

- whataboutism हमारी जो personal responsibility है उसे ख़तम कर देता है । क्योंकि जब भी कोई हम पे उंगली उठाएगा तो हम सिर्फ whataboutism का सहारा लेंगे । 


✓हमें क्या करना चाहिए ? ( Hame kya Karna chahiye ? )

            में कहना चाहूंगा कि हम सब इस whataboutism से घिरे हुए हैं और हम खुद इसका इस्तेमाल करते है। 

         मगर ये whataboutism हमें एक responsible इंसान बनने से रोकता है । तो जितना हो सके उतना इससे बचे ।

         अगर कोई इंसान whataboutism का उपयोग करके आपके साथ डिबेट करे तो आप उसे बस इतना कहीए की , " You are right and thank you." क्योंकि जब कोई डिबेट whataboutism की ओर मुड़ जाए तो समय की बरबादी के सिवा कुछ नहीं होता । क्योंकि वो सामने वाल इंसान कभी आपकी बात नहीं मानने वाला ।


        आखिर में अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहें और हमेशा याद रखें,

    " YOU ARE AWESOME."  
कोई भी problem हो instagram पे जाओ और DM कर दो , हम उसपे बात करेंगे ।

Instagram:- click here
Twitter:- click here 

Comments