Posts

Showing posts from August, 2020

mk 3

Extra marital affairs से कैसे बचें ?

Image
                         credit -goaprism.com         आज हम  इस समाज के सबसे बड़े problem के बारे में बात करने जा रहे है , और वो है extra marital affairs.         Live mint के द्वारा किए गए Research में सामने आया है कि 55% भारतीय उनके पार्टनर को cheat करते हैं और उसमे औरतों की संख्या ज्यादा है । ✓Extra Marital affairs कि शुरुआत कैसे होती है ?          Live Mint के इस रिपोर्ट के बाद ये जानना बहुत जरूरी हो चुका है कि ये extra marital affairs होते क्यों है ?           हम सब जन्म से ही अपने लाइफ पार्टनर के बारे में एक कल्पना ( Fantasy ) का निर्माण करते है । अगर आप इस fantasy के कारण होने वाले दुःख के बारे में जानना चाहते है तो click here .           आखिर में जब हमारी शादी हो जाती है और life partner  हमारी जिंदगी में आ जाता है । उसके बाद भी ये fantasy हमारे दिमाग में सिडी कि तरह चलती रहती है ।           ये fantasy के साथ अगर हमारा life partner मेल नहीं बैठता तो हम दूसरे इंसान की ओर आकर्षित होते है ।           कभी कभी लाइफ पार्टनर के साथ तकरार होती रहती है । और इस समय कोई opposite gender वाल

मोटिवेशनल वीडियो का असर क्यों लंबे समय तक नहीं रहता ?

Image
          इंसान को अपनी जिंदगी में सिर्फ एक ही चीज चाहिए , खुशी । हर एक इंसान खुशी ( Happiness ) को अपनी जिंदगी में लाना चाहता है और इसीलिए वो ये मोटिवेशनल वीडियो और मोटिवेशनल गुरुओं के चक्कर में पड़ता है ।                बहुत लोग मोटिवेशनल वीडियो देखने के बाद कुछ समय के लिए तो चार्ज अप हो जाते हैं मगर फिर वो वापस अपने नॉर्मल स्टेज पर आ जाते है । ये सब क्यों होता है , उसीके बारे में हम बात करने जा रहे हैं।  ✓ हमें मोटिवेशनल वीडियो की जरूरत क्यों पड़ती हैं ?          आज के इस मोबाईल युग में हम सब अपने आप को ऐसे कामों में व्यस्त रखते है जो हमें खुश रख सके ।        जैसे कि दोस्तो के देर तक बातें करना , दोस्तो के साथ बहार घूमने जाना , टीवी शोज , मूवीज , वेबसिरिज देखते रहना , अपने फोन पर गेम्स खेलते रहना और पूरे दिन सोते रहना इत्यादि ।          ये सारे काम हम अपने आप को खुश रखने के लिए करते है , मगर हमारा सबसे महत्वपूर्ण काम जिसके हमें पैसे मिलते है या जो काम हमें खुशी नहीं देता मगर उसे करना जरूरी होता है क्योंकि वो लोंगटर्म में हमें खुशी देंगा।  उसे हम टालते रहते है ।          एक दिन वो क

दुःखी रहने का एक महत्वपूर्ण कारण

Image
           आज के आर्टिकल में मै कुछ ऐसी बात करने जा रहा हूं जो आपको लागू हो भी सकती हैं और नहीं भी हो सकती । ये पूरी तरह आप पर निर्भर है कि आप इस आर्टिकल को किस तरह से लेते है।        जिंदगी का सबसे मुख्य लक्षण है वो बस चलते जाती है, कहीं पर भी वो रुकती नहीं हैं , इसलिए जिंदगी को बेहती नदी की उपमा दी जाती हैं।          आज हम बात करने जा रहे है कि हमें ऐसा क्यों लगता हैं कि हमारी जिंदगी रुक सी गई है ? और जब भी ये विचार (thought) हमारे दिमाग में आता है हम कहने लगते है कि में दुःखी हु ।           इस प्रकार के दु:खी लोगो के पास वो सब कुछ होता है जो उनको या हम सबको जीने के लिए चाहिए , यानी रोटी , कपड़ा और मकान जैसी सारी प्राथमिक सुविधाएं । साथ ही साथ अगर आप देंखे तो ये लोग अपने जीवन में अच्छे पैसे भी बना रहे होते है फिर भी ये कहते है कि में।   दु: खी हु ।             हम सबके दिमाग में यही सवाल आता है कि क्यों ऐसा होता है ? इसका जवाब है हमारी कल्पना ( fantasy ) और वास्तविकता ( Reality ) के बीच का अंतर इन्हे दुःखी करता है और शायद हमें भी।            आओ चलो हम इस बात को समझते हैं। हमारा दिमाग