mk 3

Extra marital affairs से कैसे बचें ?

     

https://images.app.goo.gl/VEqRKAJDxmn3kES67
                   credit-goaprism.com
   

    आज हम  इस समाज के सबसे बड़े problem के बारे में बात करने जा रहे है , और वो है extra marital affairs.


        Live mint के द्वारा किए गए Research में सामने आया है कि 55% भारतीय उनके पार्टनर को cheat करते हैं और उसमे औरतों की संख्या ज्यादा है ।


✓Extra Marital affairs कि शुरुआत कैसे होती है ? 


        Live Mint के इस रिपोर्ट के बाद ये जानना बहुत जरूरी हो चुका है कि ये extra marital affairs होते क्यों है ? 


         हम सब जन्म से ही अपने लाइफ पार्टनर के बारे में एक कल्पना ( Fantasy ) का निर्माण करते है । अगर आप इस fantasy के कारण होने वाले दुःख के बारे में जानना चाहते है तो click here .


          आखिर में जब हमारी शादी हो जाती है और life partner  हमारी जिंदगी में आ जाता है । उसके बाद भी ये fantasy हमारे दिमाग में सिडी कि तरह चलती रहती है ।


          ये fantasy के साथ अगर हमारा life partner मेल नहीं बैठता तो हम दूसरे इंसान की ओर आकर्षित होते है ।


          कभी कभी लाइफ पार्टनर के साथ तकरार होती रहती है । और इस समय कोई opposite gender वाला व्यक्ति हमारा कंधा बनकर हमारी बाते सुनता है और हमसे अच्छी तरह बाते करता है , तो भी हम उस व्यक्ति से attract होते है , और यहीं से भी extra marital affairs कि शुरुआत होती हैं।


          इन सब के उपर एक केमिकल लोचा जो हमारे शरीर में होता है वो इसके शरुआत का सबसे बड़ा कारण माना जाता है।



✓Extra Marital affairs के प्रकार :- 


      Roman Llamba , life and soul coach says, " Different people react differently to extra marital affairs , some are looking for self reassurance that they are still desirable,others want to kill boredom or release stress,  get even with their spous or simply explore outside their marriage. 



            ये affairs के प्रकार  सिर्फ लोगों जुड़ाव आधार पर दिए गए हैं । इसको कोई मान्यता प्राप्त नहीं हैं।


   [ 1 ] Lust affairs :- 

                            इस प्रकार के affairs में ज्यादातर लोगों के बीच में सिर्फ sexually संबंध होता है।


   [ 2 ] Emotional affairs :- 

                            इस प्रकार के affairs में ज्यादातर दोनों पार्टनर सिर्फ Emotionally attach हुए होते है , उनके बीच कोई दूसरा attachment होता नहीं हैं। इस प्रकार के affairs दोनों लोगो को self reassurance की भावना नजदीक लाती हैं। 


    [ 3 ] Revenge affairs :- 

                           इस प्रकार के affairs में शादीशुदा जिंदगी में धोखा होने के कारण वो इंसान अपने Life partner के साथ बदला लेने की भावना से affair करता है ।


    [ 4 ] Imaginary affairs:- 

                             इस प्रकार के affairs हमेशा वन साइडेड लव की तरह होते हैं । इसमें एक इंसान को दूसरे इंसान से बहुत लगाव होता है मगर दूसरे इंसान को इसका पता नहीं चलता ।


    [ 5 ] Body and soul affairs :- 

                           इस प्रकार के affairs में दोनों लोगों के बीच Emotional और physical दोनों प्रकार के संबंध होते हैं । जिसके कारण कुछ किस्सों में ये दोनों लोग अपने अपने लाइफ पार्टनर से Divorce लेकर शादी भी कर लेते है। या फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी के साथ अपने संबंधों को जारी रखते हैं । 

( Source :- TOI ) 


✓ Extra Marital affairs से कैसे बचें ? ( Extra marital affairs se kaise bache ? ) 


- अपनी Fantasy (कल्पना) को खुद पे हावी न होने दें।



- अपने परिवार के साथ time spend करो और अपने परिवार वालों के साथ जिस topic पर झगड़े हो सकते हैं , उन topic को मत छेड़ो ।



- अपने लाइफ पार्टनर को लेकर घूमने जाओ ओर उस समय सिर्फ अपने life partner के बारे में सोचो और उसे खुश रखने की कोशिश करो ।


- हमेशा अपने लाइफ पार्टनर पर विश्वास बनाए रखें।


- अपने दिमाग में एक ऐसा सिस्टम बानाए जो आपको ये याद दिलाए कि आपका परिवार , आपके बच्चे और आपका लाइफ पार्टनर आपसे कितना प्यार करते है और आपकी प्रायोरिटी लिस्ट में उनकी खुशी शीर्ष स्थान पर रखिए ।


- अगर आप अपने लाइफ पार्टनर के अलावा किसी ओर व्यक्ति से attract होते हैं तो तुरन्त ही अपने विचारो को अपने लाइफ पार्टनर की खूबियों की ओर मोड़ दीजिए ।


        इस प्रकार के उपायों से आप extra marital affairs से बच सकते हैं ।


         अपने जीवन को बेहतर बनाते रहो और हमेशा याद रखो, 

             

           " YOU ARE AWESOME." 

Comments

Post a Comment