mk 3

Oversimplification in hindi

           


 आज हम oversimplification के बारे में बात करने जा रहे हैं ।



         ये oversimplification हम सबकी एक हेबिट हैं क्योंकि आजकल हम सब किसी न किसी चीज को oversimplify कर देते हैं ।


          Oversimplificate की गई बात झूठ नहीं होती मगर हम उसे पूरा सच भी नहीं कह सकते । वो आधा अधूरा सच होता है । जो असल सच्चाई से काफी दूर होता है ।


       ज्यादातर ये oversimplification इंसानों के लिए ही किया जाता है । जैसे कि लोग न अच्छे है और ना ही बुरे है , वो weird है । इस बात को समझने के लिए :- click here. 


     क्योंकि इसी उदाहरण का उपयोग करके हम इस कॉन्सेप्ट को समझने वाले है ।


    जब भी हम कहते हैं कि ये इंसान अच्छा है या ये इंसान बुरा ( खराब ) है , तो क्या ये झूठ हैं ? नहीं , ये तो हमारे द्वारा महसूस किया गया सच होता है । मगर क्या ये पूरा सच होता हैं ? 


         नहीं , ये पूरा सच नहीं है । क्योंकि वो अच्छा है या बुरा उसका आधार हमारे साथ उसके द्वारा किए गए बर्ताव पर है । वहीं इंसान अगर किसी ओर के साथ अलग तरह से पेश आए तो उसी इंसान के बारे में कोई दूसरा अलग सोच रखेगा ।


      उस एक व्यक्ति के लिए दो व्यक्तियों के द्वारा बनाई गई सोच अलग है मगर हम ये तो नहीं कह सकते कि दोनों सोच गलत है । 


      क्योंकि ये दोनों सोच उन दो व्यक्तियों द्वारा इस व्यक्ति के साथ बातचीत करने के बाद बनाई गई है । फिर भी ये दोनों सोच असली सच का oversimplification है। और असली सच है कि People are weird.


       तो बॉस मोटे तौर पे बात ये है कि किसी भी चीज का oversimplification मत करो क्योंकि इसके कारण दिखता है कि आपमें दिमाग चलाने की क्षमता कितनी हैं ? 


      आखिर में अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहें और हमेशा याद रखें


" YOU ARE AWESOME. "

कोई भी problem हो तो instagram पे जाओ DM करो और हम उसपे बात करेंगे ।

Instagram:-click here

Twitter:- click here

Comments