mk 3

Difference between motivation and inspiration || motivation और inspiration में difference kya hai ? ( Motivation aur inspiration mein difference kya hai ? )

 Difference between motivation and inspiration || motivation और inspiration में difference kya hai ? ( Motivation aur inspiration mein difference kya hai ? ) 




           आज हम इस आर्टिकल में motivation और inspiration के बारे में बात करने जा रहे हैं।


✓Motivation क्या है ? ( Motivation kya hai ? ) 


            मोटिवेशन ( Motivation ) में आपको कोई दूसरा इंसान आपको काम करने के लिए प्रोत्साहित या तैयार करता है ।


           आज कल हर जगह पे ये मोटीवेशन ( Motivation ) का बोलबाला है । इसमें हमें कोई निश्चित कार्य करने के लिए उत्साहित किया जाता है । और आज कल तो adegencies ,बस इसी नियम पे काम कर रही है ।


      वो हमें निश्चित प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करती है ।


✓Inspiration क्या है ? ( Inspiration kya hai ? ) 

       

               Inspiration आपके अंदर से जागती है और आप अपने काम पे लग जाते है । इसमें दूसरे इंसान का कम से कम रोल होता है ।


              Inspiration में आप किसी आदमी को कोई काम करते देखते हों या किसिके काम को आप देखते हो और आपके भीतर एक आग जलती है या आपको महसूस होता है कि मुझे भी मेरा काम करना चाहिए ।


✓ Inspiration और Motivation में difference क्या है ? ( Inspiration aur Motivation mein difference kya hai ? )


        अगर हम inspiration और Motivation दोनों शब्दों  का हिंदी meaning देखें तो वो होता है , प्रेरणा ।


        मगर ये दोनों terms same नहीं हैं । Inspiration हमेशा हमारे भीतर से जगती है। और इसमें आप दूसरे इंसान के काम से प्रेरित होते है।


       वहीं दूसरी ओर Motivation जगती तो हमारे भीतर ही है मगर उसका ज्यादातर आधार बाहरी होता है । और इसमें हम किसी इंसान की बातो से प्रभावित होकर हम काम करते है ।


      यहां पे सबसे बड़ा difference दोनों के कारण होने वाले काम पे आता है । अगर आप inspire होकर काम करते हो तो आपका आपके दिमाग और शरीर पे पूरा कंट्रोल होता है ।


     वहीं अगर आप Motivate होते हो तो आपके दिमाग का पूरा कंट्रोल आपको motivate करने वाले व्यक्ति के हाथ में चला जाता है।


     अगर ये व्यक्ति आपको आपके काम की ओर मोड़ दे तो आप अपना काम बेहतरीन तरीके से करेंगे ।मगर जो वो आपको उसके काम की ओर मोड़ दे तो आप उसके हाथो इस्तेमाल किया गया एक tool बन जाओगे ।


✓ Motivation और Inspiration में से जरूरी क्या है ? ( Motivation aur inspiration mein se jaruri kya hai ? )


             Inspiration में आपके उपर हमेशा आपका कंट्रोल रहेगा जबकि motivation में ये कंट्रोल हमेशा दूसरे हाथो में चला जाता है । 


          आतांकवादी संगठनों के आका कुछ इसी तरह कुछ लोगो को motivate कर देते है और वो चुनिंदा लोग मनुष्यता के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते है । 


         इसलिए हमें Motivate नहीं , inspire होना चाहिए ।


         आखिर में अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहें और हमेशा याद रखें , 


              " YOU ARE AWESOME."

        कोई भी problem है तो instagram पे DM करो , हम उसपे बात करेंगे ।

Instagram:- click here.

Twitter:- click here.


Comments