Sandeep maheshwari quotes

महान इंसान दो तरह से बात करते हैं:- 【1】वो हमेशा क्वोटेशन में बात करते है या फिर 【2】वो जो बात करते है वो ही क्वोट बन जाता हैं। संदीप महेश्वरी को यह दूसरी बात लागू होती है । उन्होंने अपने सेसन्स मे जो कुछ भी कहाँ, आज उसे लोग संदीप महेश्वरी के अनमोल विचार या संदीप महेश्वरी के क्वोट समज रहे है। ● जैसा आप सोचोगे , आज नहीं तो कल आप वैसे बन जाओगे । ● अपने आप को खुद की नजर में उठाइये, जो इंसान खुद की नजर में उठ गया वो दुसरो की नजर में अपने आप उठ जाएगा । ● जिस व्यक्ति का डिजायर जितना बड़ा उसकी सक्सेस उतनी ही बड़ी होगी । ● कभी खुद को कम मत समझो आप जितना सोचते हो उससे कहीं ज्यादा आप कर सकते हों। ●जिन्दगी की दौड़ में हमें न रुकना है , न भागना है , बस लगातार चलते रहना है । ● आपको पावरफुल बनना है इसलिये नह...